आरबीआई ने देश के करोड़ों मोबाईल Users को बड़ी राहत देते हुए एक नई गाइडलाइन जारी की है। इस नई गाइडलाइन (RBI New Guidelines) के मुताबिक अब केवल 2 नंबरों से ही उपभोक्ताओं को लेन देन और मार्केटिंग संबंधित काल्स और मेसेजेस आएंगे जिस से वो स्पैम काल्स और मेसेजेस से बच सकेंगे। 1600 वाले नंबर काल्स और 140 वाले नंबर्स वॉयस काल्स और SMS के लिए अलॉट किए गए है।
आरबीआई गाइडलाइंस से साइबर क्राइम के मामलों में मिलेगी राहत
आरबीआई गाइडलाइंस से साइबर क्राइम (Cyber Crime News) और डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) के मामलों मे कमी आने की पूरी उम्मीद की जा रही है जिनकी वजह से कई लोगों ने अपने लाखों रुपये गंवा दिए और कई घंटों तक मानसिक Trauma में रहने को मजबूर हुए। उन उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी जिनका काम इन अनगिनत Spam काल्स की वजह से बाधित होता है।