2 February, 2025

Guillain barre syndrome:एक दुर्लभ बीमारी ने महाराष्ट्र को लिया चपेट में, पुणे में पीड़ित की हुई मौत

Published:

Guillain barre syndrome नामक एक दुर्लभ बीमारी ने महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों को अपनी गिरफ़्त में ले लिया है। महाराष्ट्र के पुणे जिले में इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई है। इस बीमारी से होने वाली यह पहली मौत है।महाराष्ट्र में अब तक Guillain Barre syndrome याने GBS के कुल 101 मामले सामने आए हैं। इनमें से पुणे में 81, पिंपरी चिंचवड़ में 14 और 6 मरीज़ अन्य जिलों से हैं। पुणे इस वायरस का केंद्र बताया जा रहा है।सूत्रों के अनुसार सोलापुर का रहने वाला यह व्यक्ति पुणे आया था और वहीं GBS से संक्रमित हुआ और उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक GBS से संक्रमित 16 मरीज़ वेंटीलेटर पर हैं ज़िनमे 68 पुरूष और 33 महिलाएँ शामिल हैं।

क्या है Guillain Barre Syndrome

Guillain Barre Syndrome एक ऐसी दुर्लभ बीमारी है जिसमें शरीर के हिस्से अचानक सुस्त पड़ जाते हैं और शरीर की मांसपेशियां कमजोर पड़ जाती हैं ।GBS आमतौर पर बैक्टीरियल या वायरल इंफ़ेक्शन के बाद होता है जिसमे शरीर की प्रतिरोधक प्रणाली तंत्रिका पर हमला कर देती है जिससे कमज़ोरी लकवा या कभी कभी मौत भी हो सकती है।GBS अचानक शुरू होता है और अमूमन कैंपिलोबेक्टर के कारण होने वाले गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण के बाद देखा जाता hai।

GBS के लक्षण क्या हैं

GBS में पैर से लकवा होने से शुरू होकर सांस की समस्या तक हो सकती है और अक्सर मरीज़ वेंटीलेटर पर भी चले जाते हैं।जाँच में कई मरीज़ों में नोरोवायरस और कैंपिलोबेक्टर बैक्टीरिया पाये गए।ये दोनों दस्त उल्टी और पेट की गड़बड़ी जैसे लक्षण पैदा करते हैं और पुणे के कई मरीज़ों में ये शुरुवाती लक्षण पाये गए थे।GBS किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है और जीवन के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है।कभी कभी इस से होने वाली कमज़ोरी और परेशानियां कुछ ही समय में दूर हो जाती हैं और मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं।हालांकि कुछ मामलों में असर लंबे समय तक रह जाता है

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक