2 February, 2025

बाप रे! पुष्पा 2 की इतनी कमाई, रचा इतिहास

Published:

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ झुकने का नाम नहीं ले रही। इस फिल्म ने रविवार को भी धाकड़ कमाई कर डाली है। भारत में आज तक किसी भी फिल्म ने 25वें दिन में इतनी कमाई नहीं की है जो Pushpa 2 ने कर दिखाया है। सुकुमार की इस फिल्म पर साल के आखिरी रविवार पर जमकर नोट बरसे। रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ केवल इस साल की सबसे बड़ी फिल्म नहीं बल्कि भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हो चुकी है। Pushpa 2 Box Office Collection Details

‘पुष्पा 2’ कर रही है बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई

इस फिल्म की कमाई तीन डिजिट के बाद अब तक दो डिजिट में ही हो रही है। हालांकि, बीते शुक्रवार को पहली बार कलेक्शन सिंगल डिजिट में पहुंचा, लेकिन अगले ही दिन शनिवार को वापस ये फॉर्म में दिखी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने जहां शनिवार को 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं इसने रविवार को 16 करोड़ की बम्पर कमाई कर दिखाई है। वहीं इस फिल्म ने हिन्दी में करीब 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर फिल्म ने 1157.35 करोड़ की कमाई केवल देसी बॉक्स ऑफिस पर कर डाली है। वहीं सिर्फ हिन्दी के कलेक्शन की बात करें तो ये 753.9 करोड़ के आसपास रही है।

‘Pushpa 2’ ने 25 दिनों में कितनी वर्ल्डवाइड कमाई की

वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म करीब 1637 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने 24 दिनों में वर्ल्ड वाइड 1618.00 करोड़ की कमाई की थी, वहीं विदेशों में ये फिल्म करीब 260 करोड़ के आसपास कमा चुकी है। इसी के साथ इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये 1380 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है। दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली ‘दंगल’ के बाद ‘बाहुबली 2’ (1788.06 करोड़) के बेहद करीब जा पहुंची है ये फिल्म। हालांकि, ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ने के लिए इस वक्त ‘पुष्पा 2’ को करीब 150 करोड़ से अधिक की कमाई करनी होगी।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक