2 February, 2025

बॉलीवुड की मशहूर actress प्रीति जिंटा, जिसने 600 करोड़ ठुकराए, 34 की उम्र में बनी 34 बच्चों की माँ

Published:

बॉलीवुड में ऐसे कई actor actresses हैं, जो अपनी दरियादिली और अपने सोशल वर्क के लिए जाने जाते हैं। आज बात करते हैं एक ऐसी ऐक्ट्रिस के बारे में, जिसने खुद 15 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खोने के बाद 1 या 2 नहीं, बल्कि 34 बच्चों को adopt किया और उनके पालन पोषण से लेकर पढ़ाई तक का जिम्मा बखूबी निभा रही हैं। प्रीति जिंटा एक ऐसी actress हैं जो कई तरह की सोशल activities में हमेशा शामिल रहती हैं। उन्होंने कई अभियानों के साथ जुड़कर महिलाओं और बच्चों की मदद भी की है। 2009 में प्रीति ने अपने 34 वें जन्मदिन पर ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय से 34 अनाथ बच्चों को गोद लेने का फैसला किया। उसके बाद से प्रीति ने उन बच्चों को माँ की तरह पाला है।

15 साल की उम्र में हो गईं अनाथ, बच्चियों को गोद लेना जीवन का सबसे बड़ा फैसला

प्रीति जिंटा बॉलीवुड में अपनी सादगी भारी lifestyle के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड में उन्होंने कई सुपर हिट फिल्में की हैं। फिल्मी दुनियाँ से दूरी बनाने के बाद प्रीति ने 2016 में GENE GOODENOUGH से शादी कर ली और 5 साल बाद सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की माँ बनीं। प्रीति ने 15 साल की काम उम्र में ही अपने पेरेंट्स को खो दिया था। अकेलेपन के इस दर्द ने प्रीति की ज़िंदगी को बदल कर रख दिया। सफलता के ऊंचे मुकाम तक पहुँचने के लिए प्रीति ने काफी संघर्ष किया। अकेलेपन के दर्द ने प्रीति को अनाथ बच्चों के दर्द से इस कदर जोड़ा कि अपने 34 वें जन्मदिन पर ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय से 34 बच्चियों को गोद लेने का फैसला कर लिया।

600 करोड़ की प्रॉपर्टी ठुकरा चुकी हैं प्रीति

बहुत काम लोगों को पता होगा कि प्रीति 600 करोड़ की प्रॉपर्टी ठुकरा चुकी हैं। दरअसल, filmmaker कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही ने प्रीति को गोद लिया था। वो प्रीति को अपनी बेटी मानते थे और उन्होंने अपनी विरासत, यानि अपनी 600 करोड़ की प्रॉपर्टी प्रीति के नाम कर दी थी लेकिन प्रीति ने मना कर दिया था।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक