प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक शख्स तू कहकर बुलाता है। एक पॉडकास्ट में अपने बचपन के दोस्तों के बारें में बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब उनका कोई दोस्त नहीं है, ऐसा भी कोई नहीं है जो उन्हें ‘तू’ कहकर बुलाए। निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी (PM Modi Podcast) ने बताया कि उनके एक टीचर थे जो उन्हें चिट्ठी लिखते थे तो हमेशा तू कहकर बुलाते थे, लेकिन अब वह नहीं रहे। (Nikhil Kamat Podcast) उन्होंने बताया कि उनके टीचर का नाम रासबिहारी मणियार (Rasbihari Maniyar) था और जब भी वह चिट्ठी लिखते थे तो हमेशा तू लिखते थे, लेकिन उनका हाल ही में 94 साल की उम्र में निधन हो गया। पीएम मोदी ने बताया कि रासबिहारी मणियार ही इकलौते व्यक्ति थे जो उन्हें तू कहकर संबोधित करते थे। Narendra Modi Teacher
मेरे टीचर मुझे तू कहकर पुकारते थे, अपनापन लगता था – मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi have No Friends) ने कहा कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था, जिसकी वजह से उनका स्कूल के दोस्तों से कोई संपर्क रह पाया। उन्होंने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने स्कूल के दोस्तों को बुलाया, लेकिन उनसे बात करते हुए दोस्ती नहीं दिखी क्योंकि उन लोगों को उनमें सीएम नजर आ रहे थे, जबकि पीएम मोदी उनमें दोस्त ढूंढ रहे थे। पीएम मोदी से जब बचपन के दोस्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरा केस थोड़ा विचित्र है, बहुत छोटी आयु में घर छोड़ दिया। मतलब सब कुछ छोड़ दिया किसी से संपर्क नहीं था तो बहुत गैप हो गया। मेरी जिंदगी एक अनजान भटकते इंसान की थी कि कौन पूछेगा मुझे। तो मेरा जीवन ऐसा नहीं था, लेकिन जब मैं सीएम बना तो मेरे मन में कुछ इच्छाएं जगीं। एक इच्छा ये जगी कि मेरे क्लास के जितने दोस्त हैं पुराने, सबको में सीएम हाउस में बुलाऊंगा।