2 February, 2025

Mumbai Auto Taxi Fare – मुंबईकर ध्यान दें, ऑटो और टैक्सी का सफर होगा महंगा

Published:

मुंबईकरों को यात्रा करने पर अब ज्यादा पैसे देने होंगे। क्योंकि मुंबई में अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी टैक्सी और ऑटो रिक्शा का किराया महंगा हो गया है। (Mumbai Auto and Taxi Fare) मुंबई और मेट्रोपोलिटन रीजन के लोगों को अब काली-पीली टैक्सी से सफर करने पर न्यूनतम किराया 31 रुपये देना होगा। वहीं ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) से यात्रा पर न्यूनतम किराया 26 रुपये देना होगा। बढ़े हुए यह रेट एक फरवरी से लागू किए जाएंगे।

ऑटो और टैक्सी का कितना बढ़ा किराया?

मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) की शुक्रवार को हुई बैठक में टैक्सी और ऑटोरिक्सा का किराया बढ़ाने की मंजूरी दे गई। इसके चलते नया किराया एक फरवरी से लागू हो जाएगा। डेढ़ किलोमीटर दूरी के लिए काली-पीली टैक्सी का न्यूनतम किराया अब 28 रुपये की जगह 32 रुपये होगा। जबकि इतनी ही दूरी के लिए ऑटोरिक्शा का किराया 23 रुपये की जगह अब 26 रुपये देना होगा। जिसे मंजूर कर लिया गया है। 

विधानसभा चुनाव के बाद मुंबईकरों को बड़ा झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुंबईकरों को बड़ा झटका लगा है। मुंबई में बसों के साथ टैक्सी और ऑटोरिक्शा का किराया बढ़ा दिया गया है। बसों में भी 15 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। Mumbai Auto, Taxi Fares to Increase by Rs 3 from Feb. 1

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक