2 February, 2025

Manu Bhaker Medals, फीके पड़े मनु भाकर के ओलंपिक मेडल, अब होगा ये 

Published:

मनु भाकर के मेडल्स फीके पड़ गए हैं। मनु भाकर ने ये मेडल्स पिछले साल हुए पेरिस ओलंपिक में अपने सटीक निशाने से हासिल किया था और पूरे देश का दिल जीत लिया था। भारत की इस स्टार शूटर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक में दो मेडल हासिल किए थे। लेकिन अब इस दिग्गज शूटर के दोनों मेडल वापस लिए जाएंगे। दरअसल इस स्टार भारतीय निशानेबाज के दोनों ब्रॉन्ज मेडल की हालत बेहद खराब हो गई थी और अब फ्रांसीसी कंपनी मोनाई डे पेरिस, जिसने ये मेडल बनाए थे वह मनु को नए ब्रॉन्ज मेडल देगी। मनु भाकर के मेडल्स का रंग उतर गया है। 

मनु बहकर ही नहीं कई एथलीट्स ने की है ओलंपिक मेडल की शिकायत

सिर्फ मनु भाकर (Manu Bhaker Medal News) ही नहीं, दुनियाभर के कई एथलीट्स ने पेरिस ओलंपिक में मिले मेडल्स की शिकायत की है। खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक के मेडल्स की खराब क्वालिटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। इन शिकायतों के बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि खराब हुए ओलंपिक मेडल्स को एक बार फिर से मोनाई डे पेरिस सही करेगी और उन्हें बिल्कुल नया कर खिलाड़ियों को लौटाया जाएगा। 

मनु भाकर के रिकॉर्ड ने देश को किया था गौरवान्वित 

मनु भाकर ने सबसे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। इसके साथ ही वो किसी भी ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनीं। इसके बाद, मनु ने मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में एक और कांस्य पदक जीता , जिसमें उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ भागीदारी की। वो देश की आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। 

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक