2 February, 2025

Maharashtra: भंडारा जिले के ऑर्डनेन्स फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत

Published:

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आज सुबह एक भयंकर धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है। ये धमाका सुबह 10:30 बजे के आस पास ऑर्डनेन्स फैक्टरी के RK Branch सेक्शन में हुआ। धमाके के बाद फैक्टरी की छत गिर गयी थी और कम से कम 12 लोग उस छत के नीचे दब गए थे। बचाव और राहत का काम जारी है और JCB की मदद से छत के नीचे का मलबा हटाया जा रहा है।

धमाके की गूंज 5 किलोमीटर तक, घटना में राहत और बचाव का काम जारी

धमाके की गूंज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गयी थी और फैक्टरी से काफी धुआं भी उठते हुए दिखाई दिया। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव अभियान चल रहा है। पुलिस ने कहा कि फायर और मेडिकल टीम्स लोगों की मदद करने के लिए वहां हैं और उन्हें जल्दी से निकालने का काम कर रहे है।

एक अधिकारी ने बताया की छत के नीचे लोगों को निकालने के लिए JCB का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन लोकल पुलिस के कहना है कि रेस्क्यू के काम तेज़ी से हो रहा है और पूरी कोशिश की जा रही ही कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को सुरक्षित निकाल सकें।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक