2 February, 2025

महाराष्ट्र में नई करवट लेगा राजनीति? आदित्य की सीएम से मुलाकात, उद्धव से तारीफ

Published:

महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ नया होने की बयार बहने लगी है। अब ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या Maharashtra Politics नई करवट लेगा। क्योंकि कुछ दिन पहले ही शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। उससे पहले महाविकास अघाड़ी ने सबसे बड़े नेता शरद पवार ने सीएम फडणवीस की तारीफ की। खुद उद्धव ठाकरे ने भी सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की थी और नागपुर में मुलाकात भी की थी। यानी विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना में फडणवीस के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखने लगा था। अब इन तारीफों का खुद देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिखाया उद्धव ठाकरे के लिए सॉफ्ट कार्नर

CM Devendra Fadnavis ने कहा है कि उद्धव ठाकरे हमारे दुश्मन नहीं हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री पद से हटने और उसके बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल को देखते हुए एकनाथ शिंदे के महायुति सरकार में नाखुश होने की चर्चा है।  एक तरफ जहां शिंदे की नाराजगी की बात हो रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के ठाकरे गुट के साथ बढ़ते संपर्क की भी चर्चा है। अब ये अटकलें लगायी जा रही है कि नगर निगम चुनाव में ठाकरे और बीजेपी एक साथ आ सकते हैं। साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी, शिंदे की शिवसेना के साथ भी मैदान में उतर सकती है। यानी भाजपा के सामने दोनों शिवसेना के साथ जाने का विकल्प खुला है।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक