प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मशहूर राजस्थान के कोटा शहर से फिर एक बुरी खबर सामने आई है। JEE और NEET परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 2 छात्रों ने खुदकुशी कर ली है। साल 2025 के पहले ही 22 दिनों में कोचिंग हब कहे जाने वाले इस शहर में अब तक खुदकुशी के 6 मामले सामने आ चुके हैं।बीते लंबे समय से प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों के लिए मशहूर कोटा से छात्रों द्वारा खुदकुशी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं।साल 2024 में तक़रीबन 17 बच्चों ने मौत को गले लगाया था।
छात्रवास के कमरों में लगे थे आत्महत्या निरोधक उपकरण : प्रशासन का दावा
राज्य प्रशासन के दावों के अनुसार छात्रावास के कमरों में आत्महत्या निरोधक उपकरण लगे थे। स्थानीय पुलिस के अनुसार अहमदाबाद की मूल निवासी 24 वर्षीय असफ़ा ने पहले भी कई बार NEET की परीक्षा दी थी पर हर बार असफल होने के चलते छात्रावास के अपने कमरे में उसने फाँसी लगा ली। 2 घंटे बाद ही गुवाहाटी के 18 वर्षीय JEE आकांक्षी ने लोहे के एंगल से लटक कर खुदकुशी कर ली।दोनों छात्रों के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।