बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma News) ने ईमेल के ज़रिए जान से मारने की धमकी मिलने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज़ कराई।कपिल शर्मा के अलावा कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा, सुगंधा मिश्रा और राजपाल यादव ने भी धमकी भरे मेल की कंप्लेंट दर्ज करवाई है।सभी को ये धमकी मेल के ज़रिए दी गई है। Kapil Sharma, Rajpal Yadav, Remo D’Souza get death threats
परिवार संबंधियों और पड़ोसियों तक को मारने की दी गई धमकी
कपिल शर्मा,राजपाल यादव,रेमो डिसूज़ा और सुगंधा मिश्रा को भेजे गए मेल में उन्हें धमकी दी गई है कि उनकी हरकतों पर नज़र रखी जा रही है और उन्हें 8 घंटों में जवाब नहीं दिया गया तो उन्हें उनके परिवार,रिश्तेदारों और पड़ोसियों समेत जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी है।बताया जा रहा है के ये मेल्स पाकिस्तान से भेजे गए हैं।पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड में हमलों और धमकी भरे मैसेजेस के चलते पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।