2 February, 2025

तो इस वजह से हुई महाकुंभ में दारोगा अंजनी राय की मौत, बाहर आयी सच्चाई

Published:

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोग मारे गए हैं। सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि इस भगदड़ में महाकुंभ में तैनात उप निरीक्षक (दारोगा) अंजनी कुमार राय की भी मौत हुई है। दावा किया जा रहा है कि जिन 30 लोगों की मौत हुई है, उसमें अंजनी कुमार राय भी शामिल थे। ये भी दावा किया जा रहा है कि अंजनी कुमार राय लोगों को बचाते-बचाते वो भी भगदड़ में शहीद हो गए।

ये हुआ था दारोगा अंजनी राय के साथ 

दरअसल ये बात सही है कि महाकुंभ में तैनात उप निरीक्षक (दारोगा) अंजनी कुमार राय (Inspector Anjani Kumar Rai) की मौत महाकुंभ में ही हुई है। मगर ये दावा गलत है कि उनकी मौत महाकुंभ में मची भगदड़ की वजह से हुई थी।

तो आखिर क्या हुआ था अंजनी कुमार राय के साथ?  

बताया जा रहा है कि अंजनी कुमार राय बहराइच जिले में पोस्टेड थे। उनकी तैनाती महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगाई गई थी। मगर बुधवार को उनकी ड्यूटी के दौरान ही तबीयत खराब हो गई। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया। मगर वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक