2 February, 2025

बिना पैसे दिए रेलवे का टिकट करें बुक, जानें फुल प्रोसेस

Published:

अगर आप रेलवे से यात्रा करने की सोच रहे हैं, लेकिन IRCTC के वेबसाइट से टिकट बुकिंग करने के लिए आपके पास पूरे पैसे नहीं हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। बिना पैसों के भी आपका टिकट बुक हो जाएगा। भारतीय रेलवे ने ‘बुक नाउ, पे लेटर’ नाम से एक सर्विस शुरू की है। (IRCTC Pay Later Service by Indian Railways) यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा ही खाना या सामान ऑर्डर करने के लिए कंपनियां पे लेटर का ऑप्शन देती हैं। यानी यात्री बुकिंग के कुछ दिनों के बाद अपनी पेमेंट कर सकते हैं। यात्रियों को यह सुविधा केवल ऑनलाइन बुकिंग करने पर ही मिलेगी।

बुक नाउ, पे लेटर सर्विस से कैसे करें टिकट बुक?

बिना पेमेंट के टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। जिसमें कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा। Pay Later की सर्विस लेने के लिए IRCTC की वेबसाइट के पेमेंट पेज पर ‘ePaylater’ का दिखेगा। टिकट बुक करने के लिए ‘ePaylater’ सेलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट लिंक के साथ एक ईमेल और मैसेज मिल जाएगा। जिसमें 14 दिनों के अंदर पेमेंट किया जा सकेगा। इसके अलावा नियमों में साफ तौर पर लिखा गया है कि अगर 14 दिनों के भीतर पेमेंट नहीं करने पर एक्स्ट्रा चार्ज या फिर टिकट कैंसिल किया जा सकता है।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक