17 जनवरी से 19 जनवरी तक मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने जा रहे CREDAI-MCHI प्रॉपर्टी एक्सपो में एलजीबीटीक्यू+ समुदाय (Homes for LGBTQ+) के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस एक्सपो में एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के लोगों को उनके घर से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्रदान करने के लिए यहां विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। एक्सपो के दौरान इस समुदाय के सदस्य किसी भी प्रोजेक्ट में घर खरीदने का अवसर पा सकेंगे।
14 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपये तक के घरों का मिलेगा विकल्प
इस प्रॉपर्टी एक्सपो (LGBT in Property Expo) में ग्राहकों और एलजीबीटी समुदाय को 14 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपये तक के घरों का विकल्प मिलेगा। साथ ही, यहां 100 से अधिक डेवलपर्स के प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी दी जाएगी। एक्सपो में विभिन्न प्रकार के आकर्षक ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे, जिनमें घर खरीदने पर स्टांप ड्यूटी में छूट, महिला द्वारा पहला घर खरीदने पर ₹2 Lakhs की छूट जैसी विशेष योजनाएं शामिल हैं।
एलजीबीटी समुदाय के लिए एक नई उम्मीद का अवसर
इस पहल का उद्देश्य एलजीबीटी समुदाय के लोगों को भी घर खरीदने का मौका मिलेगा, जो पहले इसके लिए संघर्ष कर रहे थे। यह एक्सपो समुदाय के लिए एक नई उम्मीद और अवसर लेकर आया है, जिससे वे अपने सपनों का घर खरीद सकेंगे। (News for Transgender)