2 February, 2025

महाकुंभ में पहुंचे गौतम अडानी, लगाई डुबकी, खिलाया खाना

Published:

भव्य और दिव्य महाकुंभ में देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी आज प्रयागराज में अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ पहुंचे। Mahakumbh में Gautam Adani ने खुद प्रसाद बनाया और भक्तों को बांटा। अडानी ने कुंभ में सजावट और व्यवस्था के लिए शासन-प्रशासन का आभार भी जताया। गौतम अडानी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवा भाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी है।

गौतम अडानी ने भंडारे का खुद बनाया खाना और भक्तों को खिलाया  

Mahakumbh में पहुंचकर Gautam Adani ने कहा कि कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षाबलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ और आखिरी में उन्होंने कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। गौतम अडानी महाकुंभ पहुंचकर सेक्टर 19 में इस्कॉन गए, जहां पर उन्होंने भक्तों के लिए महाप्रसाद बनाया और उसे वितरित भी किया। हम आपको बता दें कि अडानी अपने सीएसआर से महाकुंभ में भंडारा चला रही है। कुंभ में इस्कॉन और अडानी ग्रुप रोजाना लाखों लोगों को प्रसाद वितरित करता है। इसी में आज खुद अडानी ग्रुप के चेयरमैन शामिल हुए। 

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक