हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर उस वक्त गोलियां चलाई गईं जब वे अजमेर से दिल्ली आ रहे थे।हालांकि गोली उन्हें छू नहीं पाई और वे बाल बाल बच गए। घटना के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि ये हमला उन्हें डराने के लिए किया गया है ताकि वे दोबारा अजमेर ना आएं।
अजमेर दरगाह के संकट मोचन महादेव मंदिर होने का किया था दावा
हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दाव किया था कि राजस्थान की अजमेर दरगाह दरअसल संकट मोचन महादेव मंदिर है और अतिक्रमण के दौरान उसे दरगाह बना दिया गया था। उन्होंने कहा कि हमला उन्हें अजमेर आने से रोकने के लिए किया गया है लेकिन संकट मोचन महादेव की हर तारीख़ पर वे अजमेर आयेंगे, फिर चाहे उनपर गोलिया चलें या उन्हें बम से उड़ा दिया जाये।
पहले भी जान लेने की दी गई थी धमकी
हिंदू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को पहले भी जान से मार देने और सिर कलम कर देने की धमकी दी गई थी जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज करवाई थी। विष्णु गुप्ता ने कहा कि अज़मेर दरगाह की सच्चाई सबके सामने आएगी क्यूंकि वो संकट मोचन मंदिर है, दरगाह नहीं और इसे साबित करने से वो डरने वाले नहीं हैं