2 February, 2025

दिल्ली – केजरीवाल की महिला सम्मान योजना पर बवाल, एलजी ने दिए जांच के आदेश

Published:

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की महिला सम्मान योजना विवादों में फंस गई है। कांग्रेस और बीजेपी ने इस योजना पर पहले ही सवाल खड़े किए थे। अब दिल्ली के गवर्नर वीके सक्सेना ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से दावा किया गया है कि इस योजना के तहत 18 साल से ऊपर की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। अगर 2025 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो यह रकम 1000 से बढ़कर 2100 कर दी जाएगी।

Mahila Samman Yojana पर अरविंद केजरीवाल की सफाई

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जांच के आदेश जारी होने के बाद एलजी पर ही आरोप लगाए और अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कहा “कुछ दिन पहले हमने ऐलान किया था कि महिला सम्मान योजना में 2100 रुपये हर महीने देंगे। कैबिनेट ने 1000 देने की योजना पास की थी। दूसरी योजना बुजुर्गों को फ्री में इलाज देने की थी। इन दोनों योजनाओं से बीजेपी की नींद उड़ गई। उनको लग गया कि चुनाव हार गए।

क्या है महिला सम्मान योजना पर विवाद ?

दिल्ली (Delhi Election) में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना शुरू करने का फैसला किया है। यह योजना भी लाडली बहन योजना की तरह है, जिसमें महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है। विधानसभा चुनाव जीतने के लिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड में पहले ही ऐसी योजनाएं शुरू हो चुकी हैं। अब केजरीवाल पर आरोप लग रहे हैं कि महिलाओं से फॉर्म भरवाकर डाटा इकट्ठा कर रही है। जिसका इस्तेमाल वो Delhi Election में करेगी। 

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक