2 February, 2025

BJP ने लॉन्च किया पार्टी का दूसरा संकल्प पत्र, जानिए क्या है ख़ास

Published:

BJP ने अपनी दूसरी संकल्प पत्र का एलान करते हुए दिल्ली चुनाव के लिए कई वादे दिए है। ये वादें छात्रों पर फोकस करता है। अगर बीजेपी जीतेगी तो पार्टी ने कहा है कि दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थान में ज़रूरतमंद छात्रों के लिए KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षण दी जायगी। प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को बीजेपी ने 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता भी देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, बीजेपी ने ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप्स और SC कास्ट के छात्रों को हर महीने 1,000 रुपये का वजीफा देने का भी वादा किया।

AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा डेंजरस है ये संकल्प पत्र

AAP ने BJP के संकल्प पत्र को तुरंत “Dangerous” कहा है। AAP पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर इल्जाम लगाया कि वो मोहल्ला क्लीनिक बंद करेंगे और सरकारी स्कूल्स में मुफ्त शिक्षण को रोक देंगे। उन्होंने कहा की BJP सिर्फ दिल्ली के कल्याणकारी योजनाएं को बंद करना चाहती है। जैसे फ्री स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अन्य सेवाएं बंद चाहती है। केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाता को आगाह करते हुए कहा कि वो BJP को वोट ना दे, वरना उनका जीवन मुश्किल हो जायेगा।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक