Bihar Bandh and BPSC Latest News – बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया है। इसके चलते पूरे बिहार में छात्र संगठन युवा शक्ति के तरफ से आज रेल और चक्का जाम किया जा रहा है। पटना बख्तियारपुर नेशनल हाईवे दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास पप्पू यादव के समर्थकों ने मुख्य सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया। सड़क पर आगजनी की। इसके साथ ही सरकार और BPSC के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सड़क मार्ग बंद होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार बंद को लेकर सड़कों पर आगजनी
छात्र संगठनों का कहना है कि सरकार और आयोग पूरी तरह से अंधा हो गया है, उसे छात्रों का आंदोलन नहीं दिख रहा है। जब तक बीपीएससी परीक्षा को पूर्ण रूप से रद्द नहीं किया जाएगा, तब तक इस तरह के आंदोलन होते रहेंगे। सरकार और आयोग दोनों मिलकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही है, उन्हें घायल किया जा रहा है। आखिर यह कब तक चलता रहेगा।
BPSC Exam को लेकर प्रदर्शन में रोकी गई ट्रेन
वहीं सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन रोकने वाले पप्पू यादव समर्थकों को वहां से हटा दिया गया है। सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि लोगों से आग्रह करके ट्रेन परीचालान को सुचारू कर दिया गया है, जिन्होंने ट्रेन बाधित की है, उन पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।