2 February, 2025

गुंजन केडिया यूएस बैंकॉर्प की पहली भारतीय अमेरिकी सीईओ बनीं

Published:

गुंजन केडिया को यूएस बैंकॉर्प का अगला मुख्य कार्यपालक (CEO) नियुक्त किया गया है। अमेरिकी बैंकॉर्प कंपनी का नेतृत्व करने वाली वे पहली भारतीय अमेरिकी होंगी। गुंजन केडिया की ये नियुक्ति बैंकिंग सेक्टर में एक महत्त्वपूर्ण कदम है क्यूंकि गुंजन ने अमेरिका के सबसे बड़े वित्तीय संस्थानों में से एक का भार संभाला है।

गुंजन केडिया 15 अप्रैल से संभालेंगी CEO का पदभार  

गुंजन केडिया 15 अप्रैल को shareholders की ऐन्यूअल बैठक के बाद CEO का पदभार संभालेंगी और साथ ही निदेशक मण्डल में भी शामिल होंगी। 54 वर्षीय गुंजन एंडी सेसेरे की जगह इस पद पर नियुक्त होंगी, जो कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका में होंगे। केडिया 2016 से यूएस बैंकॉर्प से जुड़ी हुई हैं और बैंकिंग सेक्टर में लगभग 3 दशक का अनुभव रखती हैं। बैंकिंग सेक्टर में कदम रखने से पहले उन्होंने State Street Financial, BNY Melon, McKinsey and Company और PWC में सीनियर executive के बतौर काम किया है।

गुंजन केडिया अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर की सबसे powerful महिलाओं में शामिल

यूएस बैंकॉर्प की नवनिर्वाचित सीईओ गुंजन केडिया ने अपने पूरे कैरियर में वित्तीय क्षेत्र में अपने  नेतृत्व और प्रभाव के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्हे american banking और financial sector में सबसे powerful lady की लिस्ट में 7 बार और बैरन की अमेरिकी वित्त में 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में 2 बार शामिल किया गया है। अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध गुंजन केडिया ने कहा कि ,” हम ईमानदारी और प्रगति को गति देने के लिए सही तरीके से काम करने की ठोस नींव पर आगे बढ़ेंगे। “

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक