2 February, 2025

यमुना में ‘जहर’ होने के आरोप पर हरियाणा करेगा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज

Published:

हरियाणा सरकार ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस फाइल करने का फैसला किया है, अरविंद केजरीवाल ने हालिया हरियाणा BJP सरकार  के खिलाफ “यमुना का पानी जहर से भरने” का इल्जाम लगाया था। हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने केजरीवाल के बयान को गलत ठहराया और दहशत फैलाने वाला कहा। गोयल ने कहा हरियाणा सरकार अब कानूनी कार्रवाई लेने की तैयारी कर रही है, जिसमें गलत खबरें फ़ैलाने का इल्जाम है।

नेताओं के बीच शब्दों की टकराव

केजरीवाल ने इस हफ्ते अपनी बात में कहा था कि हरियाणा सरकार दिल्ली को जो यमुना का पानी देती है, उसमें जहर मिला दिया है, जिसकी वजह से अमोनिया का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ गया था। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केजरीवाल से माफी मांगी है या फिर मानहानि केस का सामना करने की धमकी दी है। सैनी ने केजरीवाल से ये सवाल भी किया कि अगर पानी में जहर था, तो कैसे पता चला। चुनाव आयोग ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है, केजरीवाल से सबूत मांगे थे, और कहा है कि उनके इलज़ाम के वजह से चुनाव पर असर हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केजरीवाल के बयानों की निंदा की। मोदी ने ये भी कहा कि हरियाणा अपने ही लोगों के लिए जहर नहीं मिल सका, और दिल्ली के लोग भी वही पानी पीते हैं।

ये मामला अब दिल्ली और हरियाणा के बीच तनाव बढ़ा रहा है, और AAP और BJP  के नेता अपनी बातें रख रहे हैं।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक