2 February, 2025

गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में हाई अलर्ट, POK में सक्रिय हुए आतंकी लांच पैड

Published:

कश्मीर में गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारियों के बीच घाटी की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। ख़ुफ़िया एजेंसियों के अनुसार पाक अधिकृत कश्मीर की नीलम घाटी में स्थित आतंकी लांच पैड अचानक सक्रिय हो गए हैं जिसके चलते कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। कश्मीर रेंज के IGP बी के विरदी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर घाटी में आतंकी घुसपैठ और हमले की कोशिश हो सकती है जिसे रोकने के लिए सरकार और सेना पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।

गणतंत्र दिवस की व्यवस्था और सुरक्षा की पूरी तैयारी

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर राज्य के सभी जिलों में तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। कश्मीर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित समारोह की अध्यक्षता डेप्युटी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी करेंगे जहां मुख्य अतिथि सीएम उमर अब्दुल्ला होंगे। उपराज्यपाल (IG) मनोज सिंहा मुख्य समारोह स्थल पर सलामी लेंगे। समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। LOC पर एक्टिव लांच पैड्स को देखते हुए नियंत्रण रेखा पर गश्त बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक