तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम सेवा ट्रस्ट की उस समय शामत आ गई जब मंदिर परिसर में कुछ लोग अंडा बिरयानी खाते नज़र आए। कुछ अन्य भक्तों की शिकायत पर जब तिरुमाला पुलिस मौके पर पहुंची और बिरयानी खाते लोगों को जवाबतलब किया। मंदिर के नियमों से अनजान पाये जाने पर पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। (Tirumala Mandir News)
मंदिर प्रशासन की सतर्कता पर उठे सवाल
तिरुमाला मंदिर में शराब मांसाहार सिगरेट और तंबाकू सेवन पर प्रतिबंध है। लेकिन शुक्रवार को मंदिर में भक्तों के एक समूह को अंडा बिरयानी खाते पकड़े जाने पर मंदिर की सुरक्षा और सतर्कता व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। मंदिर के पूर्व अध्यक्ष भूमना करुणाकर रेड्डी ने सुरक्षा चूक को लेकर टीटीडी प्रशासन की कड़ी आलोचना की।