2 February, 2025

बॉयफ्रेंड को जहर देने के मामले में केरल की महिला ग्रीष्मा को मौत की सजा

Published:

शेरोन राज हत्याकांड के मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है। गर्लफ्रेंड के अपराध के लगभग दो साल बाद अदालत ने सोमवार को शेरोन राज हत्या मामले में मुख्य आरोपी 24 वर्षीय ग्रीष्मा को मौत की सजा सुनाई है। इससे पहले शुक्रवार को उसे हत्या का दोषी पाया गया था। अदालत ने मामले में उसके चाचा निर्मला कुमारन नायर को भी तीन साल कैद की सजा सुनाई। लेकिन ग्रीष्मा की मां को बरी कर दिया। शेरोन राज बीएससी रेडियोलॉजी की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। ग्रीष्मा से उसकी मुलाकात कन्याकुमारी में निजी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी। तनाव के बीच पहले दोनों के बीच कथित तौर पर एक साल से अधिक समय तक प्रेम संबंध रहे।

क्या है मामला 

लड़के पक्ष ने बताया कि ग्रीष्मा दूसरे लड़के से शादी करना चाहती थी, इसलिए उसने अपनी मां और चाचा के साथ मिलकर शेरोन की हत्या की साजिश रची। ये भी बात सामने आई कि ग्रीष्मा ने ये हत्या ज्योतिषीय भविष्यवाणी के डर के चलते की थी। उसे कहा गया था कि उसके पहले पति की मृत्यु हो जाएगी। ग्रीष्मा ने अपने बॉयफ्रेंड शेरोन राज को 14 अक्टूबर 2022 को कन्याकुमारी में स्थित रामवर्मन चिराई में अपने घर बुलाया था। वहां उसे पैराक्वाट नामक एक जड़ी-बूटी से युक्त आयुर्वेदिक टॉनिक से जहर दिया गया। शेरोन राज की मौत के बाद पुलिस ने ग्रीष्मा को गिरफ्तार कर लिया।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक