2 February, 2025

ओलंपियन मनु भाकर के मामा और नानी का सड़क हादसे में निधन

Published:

उम्र 70 और मामा युद्धवीर उम्र 50 रविवार को सड़क हादसे में मारे गए। ये हादसा उनके घर से सिर्फ 150 मीटर दूर महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर चरखी दादरी में हुआ | मामा युद्धवीर जो अपनी मां सावित्री देवी को स्कूटर पर बैठाकर ले जा रहे थे उसी दौरान सामने से आयी एक मारुती ब्रेज़्जा कार ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी | पुलिस ने बताया की कार ड्राइवर जो हादसे के बाद भाग गया था।

मामा और नानी की मौत के बाद सदमे में है मनु भाकर

युद्धवीर के बेटे सतपाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। कार चालक की पहचान कर ली गयी है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम की कोशिश जारी है। Manu Bhaker Mama युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर थे, रविवार सुबह अपनी मां को उनके भाई के घर छोड़ने के बाद अपने काम पर दादरी बस स्टेशन जाने वाले थे। गवाहों ने बताया की कार ड्राइवर गलत दिशा से आ रहा था जब उसने स्कूटर को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पलट गयी लेकिन ड्राइवर वहां से भाग गया।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक