अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का दौर शुरू होने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप आज सोमवार को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई देशों के नेताओं के अलावा हर क्षेत्र से जुड़े दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है। यह शपथ भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे होगा। डोनाल्ड ट्रंप आज (20 जनवरी) को देश के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। वहां पर समारोह को लेकर भव्य तैयारी की गई है। शपथ के साथ ही पूरी दुनिया की नजरें इस बात पर टिकी है कि ट्रंप राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अपने पहले भाषण में क्या कहते हैं। America Donald Trump President Oath Swearing Ceremony
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर होंगे शामिल
अमेरिका में अगर किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचते हैं तो अमेरिकी इतिहास में ऐसा पहली बार होगा। इससे पहले किसी भी राष्ट्राध्यक्ष ने इस समारोह के लिए अमेरिका का आधिकारिक दौरा नहीं किया है। भारत की ओर से इस समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अलावा अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी समेत कई देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है। शी जिनपिंग ने अपने प्रतिनिधि के रूप में अपने उपराष्ट्रपति को वाशिंगटन भेज रहे हैं।