2 February, 2025

दिल्ली इलेक्शन – बिजली-पानी, बस फ्री, बीजेपी ने मेनिफेस्टो में किया ऐलान

Published:

Delhi Election को देखते हुए बीजेपी ने भी दिल्ली की जनता के लिए खजाना खोल दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए BJP Manifesto जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार की तरफ से लागू मुफ्त योजनाओं को बरकरार रखने का ऐलान किया। बीजेपी ने दिल्ली में आयुष्मान योजना को भी सरकार बनते ही लागू करने की घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं दिल्ली के लिए बीजेपी के घोषणा पत्र में किन-किन योजनाओं का ऐलान किया गया है। BJP Manifesto News 

बीजेपी के मेनिफेस्टो में पूरी दिल्ली के लिए क्या है

फ्री बिजली, फ्री पानी की मौजूदा योजना लागू रहेगी।
आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में पूरी तरह लागू होगी। 

महिलाओं के लिए योजना बीजेपी का प्लान

फ्री बस यात्रा योजना लागू रहेगी।
महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये दिए जाएंगे।
विधवा पेंशन, बेसहारा महिलाओं की पेंशन राशि 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी।
गरीब परिवारों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी
गरीब परिवारों को होली एवं दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे।

बुजुर्गों के लिए बीजेपी बनेगी सहारा

60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए पेंशन की राशि 2,000 रुपये से बढ़ाकर, 2,500 रुपये की जाएगी।
70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक