महाकुंभ में श्रद्धालुओं को फ्री में पेट भर खाना खिलाने का काम अदाणी ग्रुप करने वाली है। अडानी ग्रुप इस्कॉन के साथ मिलकर ये महा प्रसाद सेवा शुरू करेगा। Adani Group के इस पहल से महाकुंभ में करोड़ो श्रद्धालुओं को मुफ़्त में खाना मिलने वाला है। हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होने वाला है। यह महाकुंभ 144 साल बाद लगने जा रहा है।
महाकुंभ में अडानी ग्रुप खिलाएगी खाना, करोड़ों श्रद्धालुओं को होगा फायदा
कुंभ में लगने वाली भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए अदाणी ग्रुप ने लोगों की सेवा के उद्देश्य से धार्मिक संस्थान इस्कॉन के साथ मिलकर प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ में ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू करने का फैसला किया है। इस ‘महाप्रसाद सेवा’ के जरिए अदाणी ग्रुप (Adani Group Mahakumbh) महाकुंभ में आए लाखों श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा।
50 लाख श्रद्धालुओं को होगा लाभ
महाकुंभ में 50 लाख श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा का संचालन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा। इस्कॉन ने मेला क्षेत्र और उसके बाहर महाप्रसाद बनाने के लिए दो किचन तैयार किए हैं और महाकुंभ क्षेत्र में 40 स्थानों पर महाप्रसाद सेवा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी। इस सेवा में 2,500 वालंटियर योगदान देंगे।