2 February, 2025

IC814 कंधार विमान हाईजैक के हीरो देवी शरण हुए रिटायर

Published:

IC814 कंधार विमान हाईजैक के हीरो रहे देवी शरण रिटायर हो गए। एयर इंडिया में 40 साल की शानदार सेवा के बाद Captain Devi Sharan Retired हो गए। साल 1999 में कंधार में हाईजैक किए गए इंडियन एयरलाइंस के आईसी-814 विमान पर पांच आतंकवादियों ने हमला किया था, जो काठमांडू से विमान के उड़ान भरने के सिर्फ 40 मिनट बाद हुआ। उस दौरान आईसी 814 विमान के कैप्टन देवी शरण थे। जिन्होंने पायलट के तौर पर आखिरी फ्लाइट 4 जनवरी, 2025 को उड़ाई और अपने 40 साल के गौरवपूर्ण सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। कैप्टन देवी शरण ने मेलबर्न से दिल्ली तक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का संचालन किया, जिसके बाद उनके क्रू ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। Capt. Devi Sharan News

IC814 कंधार हाईजैक विमान के हीरो देवी शरण रिटायर होने पर दी ये प्रतिक्रिया 

कंधार हाईजैक (Kandahar Plane Hijack) की घटना को याद करते हुए देवी शरण ने कहा- ‘आईसी 814 अपहरण ने मुझे सिखाया कि जीवन बहुत अप्रत्याशित है और हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। वे मेरे जीवन के सबसे कठिन दिन थे और मेरा एकमात्र उद्देश्य उस विमान में सवार सभी लोगों की जान बचाना था। मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि कोई भी क्रू मेंबर, यात्री या कोई भी अन्य व्यक्ति उन पलों को दोबारा न जी पाए।’ साल 1985 में इंडियन एयरलाइंस के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस अनुभवी पायलट ने कॉकपिट में 40 साल बिताने के बाद अपने पीछे यादगार और चुनौतीपूर्ण दोनों तरह के अनुभव छोड़े। एयर इंडिया ने भी उनके विदाई को यादगार बनाते हुए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर ये वीडियो साझा किया है।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक