दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Election) का आज ऐलान होगा। चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। 18 फरवरी से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कराए जाने की संभावना है। 2020 के विधानसभा चुनावों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी 2020 को सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी और 11 फरवरी को नतीजे घोषित हुए थे।
फिलहाल दिल्ली में आम आदमी की सरकार है
2020 में आम आदमी पार्टी (AAP) को 53.57% वोट के साथ 62 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को 8 सीटों सहित कुल 38.51% वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस को 4.26% वोट मिले थे लेकिन पार्टी अपना खाता खोलने में भी नाकाम रही थी। 2015 के चुनाव में भी कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। AAP 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। भाजपा की अब तक 29 उम्मीदवारों की एक ही लिस्ट जारी की गई है। कांग्रेस अब तक तीन लिस्ट में कुल 48 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने CM आतिशी के सामने अलका लांबा को प्रत्याशी बनाया है।
अरविंद केजरीवाल के समाने संदीप दीक्षित को टिकट
वहीं, पूर्व CM केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। मनीष सिसोदिया के सामने फरहाद सूरी, गोपाल राय के खिलाफ को टिकट दिया है। यहां से AAP के मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं। बाबरपुर सीट से AAP के गोपाल राय के खिलाफ इशराक खान को उतारा है।