2 February, 2025

Blinkit ने शुरू की Ambulance Service, 10 मिनट में मिलेगी इमरजेंसी हेल्प

Published:

भारत की क्विक ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) अब 10 मिनट में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) के साथ एम्बुलेंस सर्विस देने की शुरुआत की है। इस सर्विस की शुरुआत दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में पांच एम्बुलेंस के साथ हुई है। अब तक Blinkit लोगों को 10 मिनट में प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ पहुंचाती थी अब 10 मिनट में Blinkit Ambulance पहुंचाएगी। ब्लिंकिट की इन एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर और ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED) जैसी महत्वपूर्ण लाइफ सेविंग डिवाइस होंगे।

10 मिनट में मिलेगी Blinkit Ambulance Service

हर बीएलएस एम्बुलेंस में एक पैरामेडिकल, एक हेल्पर और एक ट्रेंड ड्राइवर होगा ताकि वो जल्द से जल्द मरीज को मेडिकल सपोर्ट प्रदान कर सकें। ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने एक्स पर एक पोस्ट में बीएलएस एम्बुलेंस सर्विस के शुरू होने का ऐलान किया है। ब्लिंकिट कंपनी दूसरे शहरों में तेज और भरोसेमंद एम्बुलेंस सेवा की समस्या को हल करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, अभी यह सर्विस सिर्फ गुरुग्राम में ही उपलब्ध कराई गई है, लेकिन कंपनी के सीईओ ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि जल्द ही इस सर्विस को देश के अन्य शहरों और क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा। 

एम्बुलेंस में होगी कई सुविधाएं, होंगी ये कीमत 

हर एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर, एईडी, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन के साथ-साथ इमरजेंसी में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां और इंजेक्शन जैसी मेडिकल की तमाम जरूरी चीजें भी उपलब्ध होंगी। मरीज को एम्बुलेंस में प्राइमरी ट्रीटमेंट देने के लिए एक पैरामेडिकल, एक सहायक और एक ट्रेंड ड्राइवर भी मौजूद होगा। ऐसे में सवाल उठता है कि मरीजों के लिए 10 मिनट में एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ब्लिंकिट अपने इस सर्विस के लिए कितने रुपये चार्ज करेगी. हालांकि, इसके बारे में अभी तक सटीक जानकारी तो सामने नहीं आई है। 

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक