नए साल के पहले दिन से कई चीजें बदलने वाली है। इसमें जीएसटी और यूपीआई तक शामिल हैं। इन नियमों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। क्योंकि इन नियमों में बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। तो आईये फटाफट जान लेते हैं कि आपकी जिंदगी में क्या क्या बदलेगा। ईपीएफओ ने एक जनवरी से पेंशन का नियम आसान बना दिया है। एक जनवरी से कर्मचारी अपनी पेंशन की रकम किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी भी अतिरिक्त सत्यापन की जरूरत नहीं होगी।
नियमों के बदलने से असर सीधे आपकी जेब पर
यूपीआई 123Pay पर सरकार ने लिमिट बढ़ा दी है यानि अगर आपरके पास बेसिक फोन है तो UPI से पहले 5 हजार का लेनदेन कर सकते थे जिसे अब बढाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। एक जनवरी से किसानों को अब बिना गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। रिजर्व बैंक ने हाल ही में इसके बारे में घोषणा की थी। अमेजन प्राइम की मेंबरशिप में भी एक जनवरी से बदलाव हो रहे हैं। अब एक प्राइम अकाउंट से से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो देख सकेंगे। अगर उस अकाउंट से तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहेंगे तो इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पहले एक प्राइम अकाउंट से पांच डिवाइस तक पर वीडियो देखे जा सकते थे।
UPI, Amazon, PF, Credit Card नियमों में होगा बदलाव
एक जनवरी से रुपये क्रेडिट कार्ड यूजर एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस नहीं कर पाएगा। यह सुविधा क्रेडिट कार्ड से खर्च होने वाली रकम के आधार पर मिलेगी। एक जनवरी से कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव हो रहा है। नई समय सारिणी में उत्तर मध्य रेलवे की कई ट्रेन शामिल हैं। इनमें आगरा-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत समेत कुल 15 ट्रेनों को शामिल किया है। है ना कमाल की जानकारी।