2 February, 2025

महाराष्ट्र सौर कृषि पंप योजना में पहले स्थान पर, मिल रहा है किसानों को लाभ

Published:

महाराष्ट्र सौर कृषि पंप योजना में देश में पहले स्थान पर आ गया है। आकड़ों में देखें तो अकेले दिसंबर में हर दिन 844 किसानों को Solar Agriculture Pump Scheme का लाभ मिला है। दरअसल महाराष्ट्र में  सरकार द्वारा सोलर एग्रीकल्चरल पंप योजना के तहत किसानों को केवल 10 फीसदी राशि का भुगतान करके सोलर पैनल और कृषि पंप का पूरा सेट प्रदान किया जा रहा है। इस योजना को गति देते हुए, दिसंबर महीने में राज्य में हर दिन औसतन 844 सोलर पंप लगाए गए। यह जानकारी MSEB के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र ने दी है। (Farmers Condition in Maharashtra)

मिलता है फ्री बिजली, किसानों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम 

Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिसंबर महीने में 26 तारीख तक राज्य में 21,951 सोलर पंप लगाए गए, जो प्रतिदिन औसतन 844 पंप की संख्या है। यह किसी भी महीने में अब तक की सर्वाधिक औसत है। 2015 से 2023 तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राज्य में कुल 1,80,000 सोलर पंप लगाए गए थे। लेकिन मार्च 2024 से दिसंबर 2024 तक मात्र 8 महीनों में 1,58,000 सोलर पंप लगाए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र ने पूरे देश में सबसे अधिक सोलर पंप लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

कैसे लें कृषि पंप योजना का लाभ

एमएसईबी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। महावितरण द्वारा आवेदन स्वीकृत होने पर किसान अपनी हिस्सेदारी जमा करते हैं। उसके बाद पंप लगाने के लिए एजेंसी का चयन किया जाता है। पंप स्थापना की प्रक्रिया महावितरण, एजेंसी और किसान की संयुक्त निरीक्षण प्रक्रिया के माध्यम से पूरी होती है। सोलर पैनल से 25 सालों तक बिजली का उत्पादन होता है, जिससे किसानों को इतने लंबे समय तक बिजली बिल से छुटकारा मिलता है। ये पंप पारंपरिक बिजली आपूर्ति पर निर्भर नहीं होते, जिससे किसान दिन के समय अपनी सुविधा के अनुसार सिंचाई कर सकते हैं। इससे दिन में बिजली आपूर्ति की मांग भी पूरी हो रही है।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक