2 February, 2025

बुजुर्ग के ऑर्गन डोनैशन से एक को मिली नई ज़िंदगी:लिवर किया गया ट्रांसप्लांट

Published:

मुंबई के 61 वर्षीय एक बुजुर्ग के ब्रेन डेड होने के बाद परिवारजनों ने उनके ऑर्गन डोनैट करने का फैसला लिया और एक जरुरतमन्द को नई ज़िंदगी मिल गई। इसी के साथ मुंबई में 7वां सफल अंगदान हुआ। कोविड-19 के बाद से मुंबई ने अंगदान के मामलों में एक नया रिकार्ड कायम कर लिया है। ऑर्गन डोनैशन के मामले मे 20% की बढ़ोतरी के साथ मुंबई में 93 किड्नीज़, 51 लीवर्स,2 पेनक्रियास, 8 हार्ट्स, 7 लंग्स और 1 छोटी आंत का सफल ट्रांसप्लांट हो चुका है।

परिजनों ने मिलकर लिया ऑर्गन डोनैशन का निर्णय , अंगदान को लेकर काफी सकारात्मक थे दिवंगत बुज़ुर्ग

मुंबई निवासी महेश वोरा के बेटे केनिल वोरा ने बताया कि उनके पिता को 14 जनवरी को ब्रेन स्ट्रोक की समस्या हुई जिसके बाद उन्हे सर H N RELIANCE अस्पताल में इलाज के लिए ऐड्मिट किया गया था। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया ,लेकिन उनकी सेहत हर पल बिगड़ती ही गई और आखिरकार उन्हे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने परिवार से महेश वोरा के अंगदान का अनुरोध किया। केनिल के अनुसार उनके पिता भी अंगदान की लेकर सकारात्मक ही रहा करते थे। ऐसे में उनकी पत्नी, बेटी और सभी परिजनों ने मिलकर उनके अंगदान करने का निर्णय लिया। उन्हे लगा कि वैसे भी दाह संस्कार के बाद शरीर खत्म होना ही है, लेकिन अंगदान के जरिए किसी जरूरतमन्द को नई ज़िंदगी मिल सकती है। केनिल ने कहा कि उनके पिता के किसी अंग से किसी को नई ज़िंदगी मिल सकती है तो इस से अच्छी क्या बात हो सकती है। ज़ोनल ट्रांसप्लांट कोओर्डिनेशन कमिटी के अनुसार डोनर का लिवर ट्रांसप्लांट के लिए बिल्कुल फिट था, इसीलिए उसे तुरंत दूसरे अस्पताल में ऐड्मिट जरुरतमन्द मरीज में ट्रांसप्लांट के लिए भेज दिया गया।

नई रिलीज़

एडिटर्स पिक